मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा मॉकटैल वर्कशॉप का सफलतापूवर्क आयोजन
दिनांक, 16 जून, 2021 को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मॉकटैल वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l कार्यक्रम में विषय विशेषयज्ञ चिराग दवे के द्वारा फ्रूट पंच, ब्लू ब्लॉसम , पाइनएप्पल कॉबलर, सिंड्रेला, रेनबो फ्लैश, मिडनाइट ब्लू, ब्लू लैमिनेट आदि ताजा फलो से समर मॉकटैल बनाना सिखाया गया l कार्यशाला में होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के विद्यार्थियों सत्यजीत सिंह ,हर्षित कालरा , कुणाल मेनारिया , ऋषि राज, ह्रितिक चौहान का विशेष सहयोग रहा l
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय से एवं अन्य महाविद्यालयों से भी विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने उत्साहवर्धक भाग लिया l मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय प्रो. अमरीका सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अनिल कोठरी , समन्वयक, फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया की समाज उपयोगी एवं उद्यमिता को ध्यान में रखते हुए फिनिशिंग स्कूल एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम रखे जाएंगे l कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सचिन गुप्ता, उप समन्वयक फिनिशिंग स्कूल प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन यामिनी कुमावत के द्वारा किया गया l
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Last Updated on : 22/03/23
Visitors : 0035339672